बागपत, मई 28 -- खेड़ा इस्लामपुर गांव के एक दलित परिवार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह की कोशिश कर सनसनी फैला दी। परिवार का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने मिलीभगत कर उनकी सात बीघा पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया और उस पर श्मशान घाट बनवाने की साजिश की जा रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि लेखपाल और कानूनगो की टीम पीएसी के साथ सोमवार को जमीन पर कब्जा कराने पहुंची थी, जिससे पीड़ित परिवार में रोष फैल गया। परिवार का कहना है कि उन्हें बिना कोई नोटिस दिए जमीन पर कार्यवाही की जा रही है। विरोध करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे क्षुब्ध होकर पीड़ित परिवार ने कलेक्ट्रेट पहुंच आत्मदाह का प्रयास किया। परिवार के सदस्य पेट्रोल की बोतल लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे और खुद पर तेल उड़ेलकर आग लगाने ही वाले थे कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने बोतल ...