संभल, दिसम्बर 8 -- जिला प्रशासन में नई कार्यशैली और अनुशासन लाने के उद्देश्य से डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कलेक्ट्रेट में अहम फेरबदल करते हुए कई लिपिकों और सहायकों के दायित्व बदल दिए। लंबे समय से प्रतीक्षित इस बदलाव में कई कर्मचारियों को नए अवसर मिले हैं, वहीं कुछ के कार्यों में कटौती भी की गई है। सबसे प्रमुख फैसले में सुरेंद्र कुमार को फिर से डीएम के स्टेनो की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुछ समय पहले उन्हें इस पद से हटाया गया था, लेकिन बेहतर कार्यशैली और अनुभव को देखते हुए उनकी पुनः वापसी चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं हैरान सिंह के कार्यों में बदलाव कर उन्हें केवल पेशकार की जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें विनियमित क्षेत्र व स्थानीय निकाय से मुक्त कर दिया गया है। प्रधान सहायक मोहम्मद सरवर को गुन्नौर भेजा गया है, जबकि कुमार सानू को आयुध सहायक...