मोतिहारी, मई 13 -- मोतिहारी, हप्रि.। कलेक्ट्र्र्रेट स्थित पुराने हाजत भवन में जीविका दीदी का कैंटिंन खोला गया। कैंटिंग खोलने के दूसरे दिन से बंद हो गया। जीविका दीदी के रोजगार के उदेश्य से कैंटिन खोला गया। दो दिनों तक बाहर परिसर में संचालन किया गया। भवन का कमरा खाली नहीं कराया गया। बाहर में कैंटिन संचालन को लेकर जीविका दीदी को परेशानी हो रही थी। तीसरे दिन से कैंटिन बंद हो गया। उसका शुभारंभ डीडीसी ने किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...