कौशाम्बी, जुलाई 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की शराब नीति और सरकारी स्कूलों को लेकर कथित उपेक्षात्मक रवैये के खिलाफ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी जिलाध्यक्ष इलियास खान व जिला महासचिव ने किया। आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी गुरुवार को कलक्ट्रेट में सुबह पौने बारह बजे एकत्रित हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए का नारा बुलंद किया। आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार प्रदेश में शराब की दुकानों और बार को बढ़ावा दे रही है। दूसरी ओर सरकारी स्कूलों की हालत खराब होती जा रही है। कहा कि योगी सरकार की नीतियां शिक्षा विरोधी हैं और वह जानबूझकर शिक्षा के अधिकार को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। प्रद...