मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए उद्योग विभाग सामने आया है। उद्योग विभाग ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों को स्थानीय उत्पाद की बिक्री के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में जगह देने का निर्देश संबंधित डीएम को दिया है। इसके तहत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित काउंटर पर स्थानीय उत्पाद की बिक्री और प्रदर्शनी हो सकेगी। उद्योग निदेशक मुकुल कुमार गुप्ता ने निर्देश में कहा है कि राज्य में उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान केंद्र हस्तशिल्प के विभिन्न उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है। विभिन्न लघु, मध्यम एवं सुक्ष्म उद्यमियों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना है। इसमें सरकार की ओर से चयनित वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, एमएसएमई स्टार्टअप, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों द्वारा निर्मित उत्...