मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। उपमुख्यमंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को जिले के कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले वे सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनकल्याण संवाद में शामिल होंगे। यहां वे आमलोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसके निदान की दिशा में कदम उठायेंगे। करीब एक घंटे तक वह जनकल्याण संवाद में हिस्सा लेने के बाद बीस सूत्री की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में वे जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे और जनप्रतिनिधियों के अलावा बीस सूत्री के सदस्यों से जानकारी भी प्राप्त करेंगे। इसके बाद तीन बजे औराई के बेनीपुर में कलम के जादूगर रामबृक्ष बेनीपुरी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...