झांसी, नवम्बर 27 -- गुरुवार की दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर में वादकारी और महिला अधिवक्ता के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बाद में महिला अधिवक्ता ने नवाबाद थाने में वादकारी पर फर्जी तरीके से वकालतनामा लगाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने के लिए एप्लीकेशन दे दी है। जानकारी के अनुसार महिला अधिवक्ता प्रभा विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि चकबंदी न्यायालय में बृजराज निवासी उल्दन ने फर्जी तरीके से महिला अधिवक्ता का वकालतनामा लगाकर वाद दायर किया है। महिला अधिवक्ता मौके पर पहुंची और उन्होंने कहा कि मैने वाद दायर नहीं किया और जब उक्त व्यक्ति दिखाया गया तो महिला अधिवक्ता ने कहा कि मैं इन्हें नहीं जानती। महिला अधिवक्ता ने बताया कि इस पर उक्त व्यक्ति ने धमकाते हुए कहा कि हां मैंने फर्जी तर...