भभुआ, दिसम्बर 27 -- कई मुहल्लों को जोड़ता है यह मार्ग, लोगों के आवाजाही से व्यस्त रहती है सड़क ब्रह्मचारी पोखरा होते पुराना चौक जानेवाला रास्ता प्रशासनिक अनदेखी का शिकार (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। कलेक्ट्रेट मुख्य पथ से वार्ड 19 में जाने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग इन दिनों उखड़कर जर्जर होने लगा है। यह रास्ता कलेक्ट्रेट पथ से निकलकर ब्रह्मचारी पोखरा होते हुए वार्ड संख्या 19 और 20 से गुजरकर पुराना चौक की ओर निकलता है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आचार्य पप्पू द्विवेदी बताते हैं कि जगह-जगह गड्ढे, उखड़ी गिट्टियां और कीचड़ ने इस सड़क को चलने लायक नहीं छोड़ा है। यह सड़क काफी दिनों से इसी बदहाल स्थिति में है, लेकिन नगर परिषद की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। जबकि यह...