अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बंद पड़ी साथा चीनी मिल को खुलवाने की मांग को लेकर सोमवार को गन्ना किसान बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच गए। किसान ट्रैक्टरों में गन्ना भरकर पहुंचे। किसानों की संख्या को देखते हुए तुरंत पीएसी को तैनात किया गया। कार्यालय के बार सड़क किनारे किसानों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया। हॉट टॉक के बाद अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। राष्ट्रीय सचिव डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना शरु किया गया। अध्यक्षता डॉ. रनवीर सिंह ने की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि चीनी मिल नहीं बन रही तो अलीगढ़ के किसानों को लंबा आंदोलन करना पड़ेगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता ललित राणा ने कहा चीनी मिल की मांग की लड़ाई लंबे समय से चली आ रही है क्योंकि अलीगढ़ के जनप्रतिनिधि जनता के सवालों का जवाब देने से बच...