नोएडा, नवम्बर 18 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित जिले के किसानों की लंबित मांगों का निस्तारण न होने और प्राधिकरण की वादा खिलाफी के विरोध में किसान संघर्ष मोर्चा ने 25 नवंबर को कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसको लेकर मंगलवार को बैठक कर रणनीति तय की जाएगी। धरने में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसान शामिल होंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ़ रूपेश वर्मा ने इस संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने में देरी, किसान आबादियों का निस्तारण न होने तथा 10 फीसदी विकसित भूखंड देने में हो रही देरी से किसानों में रोष है। नए भूमि अधिग्रहण कानून का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिले के किसान पिछले दो वर्षों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे ...