नोएडा, मई 27 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। किसान संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में 29 मई को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर होने वाले आंदोलन को सफल बनाने के लिए गांवों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। मंगलवार को खानपुर सहित आसपास के अन्य गांवों में जनसंपर्क किया गया। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को 10 फीसदी भूखंड, आबादियों का तत्काल समाधान, नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा गौतमबुद्धनगर इकाई ने आंदोलन का ऐलान किया है। कलेक्ट्रेट पर होने वाले धरना प्रदर्शन किसान संघर्ष मोर्चा से जुड़े संगठन भारतीय किसान परिषद, किसान एकता संघ व किसान सभा के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके साथ ही किसानों को भी एकजुट किया जा रहा है। किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ़ रूपेश वर्मा ...