रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर में शहीद ऊधम सिंह की 9 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा रविवार को स्थापित कर दी गई। प्रतिमा की स्थापना विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी में कराई गई। शहीद ऊधम सिंह के सम्मान में उनके नाम पर बने स्मारक स्थल का पर्यटन विभाग की ओर से व्यापक सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। वर्ष 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड में निर्दोष भारतीयों की नृशंस हत्या का बदला लेने वाले वीर सपूत ऊधम सिंह ने लंदन जाकर अंग्रेज अधिकारी जनरल डायर को मौत के घाट उतारा था। इसी प्रतिशोध के कारण वर्ष 1940 में उन्हें फांसी की सजा दी गई। उनके सम्मान में ऊधम सिंह नगर जिला भी उनके नाम पर स्थापित है। विधायक शिव अरोरा ने बताया कि शहीद ऊधम सिंह स्मारक स्थल का 14 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, जबकि 22 लाख रुपये की लागत स...