जहानाबाद, अगस्त 4 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सोमवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट ( समाहरणालय) परिसर में उस वक्त मजमा लग गया जब एक महिला ने अपने एक बेटे के साथ मिलकर अपने पति और पतोहू की पिटाई कर दी। इस दौरान कुछ देर तक कलेक्ट्रेट परिसर में मजमा लग गया। वहां आये लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद समाहरणालय परिषद से मजमा को हटाया गया। पारिवारिक विवाद का यह मामला जमीन संबंधी विवाद को लेकर घटित होना बताया गया है। हुआ यह की टेनी मोहल्ला मोहल्ले की निवासी एक महिला शर्मिला देवी अचानक कलेक्ट्रेट परिसर में आ धमकी और वहां परिसर में मौजूद अपने पति किसुंधारी प्रसाद और पतोहू सावित्री देवी को पकड़ लिया। महिला ( सास) के साथ उनका एक बेटा भी था। पतोहू और पति के साथ उलझी महिला शर्मिला देवी का कहना था कि उनकी एक पतोहू उनके पति को अपने विश्वास में लि...