मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर में मॉडर्न रिकॉर्ड रूम के लिए नए भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। भवन निर्माण विभाग ने इसके लिए टेंडर जारी किया है। 4.50 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा। निर्माण कार्य करीब नौ महीने में पूरा करना होगा। डीटीओ कार्यालय के बगल में मॉडर्न रिकॉर्ड रूम का दो मंजिला भवन बनेगा। पुराना भवन काफी जर्जर हो चुका है। उसमें दस्तावेज को सहज कर रखने में दिक्कतें आ रही हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर नए भवन निर्माण की कवायद शुरू हुई है। भवन प्रमंडल मुजफ्फरपुर के कार्यपालक अभियंता रवि चंद्र ने कहा कि नया भवन भूकंपरोधी होगा। उसमें फायर फाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और सौर ऊर्जा संयंत्र भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...