मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पांच मंजिला बहुउद्देशीय भवन का निर्माण होगा। इसकी कवायद भवन निर्माण विभाग ने शुरू कर दी है। इसको लेकर भवन प्रमंडल मुजफ्फरपुर ने टेक्निकल बीड को खोला है। इसके निर्माण के लिए कुल छह निर्माण कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इसमें एक झारखंड, दो पटना और तीन मुजफ्फरपुर की कंपनियां हैं। टेक्निकल बीड में मुजफ्फरपुर की तीन में से दो कंपनी ही इस निर्माण के लिए सफल पायी है। अब इसे फाइनेंशियल बीड के लिए भेजा गया है। एक अक्टूबर को इसका फाइल वर्क ऑर्डर जारी होगा। दो करोड़ से अधिक की राशि से बनने वाले इस बहुउद्देशीय जी प्लस फोर (पांच मंजिला) नए भवन का निर्माण होगा। 12 महीने में निर्माण का कार्य पूरा करना है। टेक्निकल बीडिंग से संबंधित निर्देश भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता राम...