सासाराम, सितम्बर 16 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय स्थित कैंटिन के समीप दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई। बताया जाता है कि खतियान का नकल निकालने को लेकर दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान मारपीट भी हुई। इस घटना को वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आवाज आ रही है कि नकल निकासी के लिए कथित दलालों को पैसे देने के बाद भी नहीं उपलब्ध कराया गया। इसको लेकर कैंटिन के समीप जमकर हंगामा हुआ। बताया जाता है कि समाहरणालय स्थित कैंटिन में पूरे दिन आसमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। आस-पास कार्यालय में काम कर रहे कर्मियों को भी कैंटिन में हर दिन होने वाले हंगामा से परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...