रामपुर, मई 1 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को कलेक्ट्रेट परिसर में नया कार्यालय मिल गया। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने नवीन कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। जिले में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ मुहैया कराने के दृष्टिकोण इस कार्यालय की काफी अहम भूमिका है। अब तक कलेक्ट्रेट परिसर में ही यह कार्यालय संचालित हो रहा था। कार्यालय में पर्याप्त जगह न होने के कारण कार्यालय के अनेक कार्यों को संपादित करने के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने कार्यालय की उपयोगिता एवं अधिकारियों को हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में ही अन्य खाली पड़े भवन का जीर्णोद्धार कराया। जिसके बाद उस भवन को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन क...