अलीगढ़, जुलाई 8 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी स्कूलों के समायोजन को लेकर नाराज समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य द्वार पर ताला डाल दिया। प्रदर्शन के दौरान छात्र सभा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। ताला लगाने की कोशिश में कलेक्ट्रेट गेट का एक हिस्सा टूट गया। आक्रोशित छात्र सभा पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शिक्षा व्यवस्था में किए जा रहे बदलावों को छात्र विरोधी करार दिया। छात्र सभा महानगर अध्यक्ष मेवाती मोहसिन ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया दिखा रही है। सरकारी स्कूल बंद कर उनमें पढ़ने वाले अनुसूचित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक जाति व आदिवासी, गरीब किसानों के बच्चों को अन्य स्कूलों में विलय करने की नीति पर काम कर रही है। जिसका बच्चों पर...