सीतामढ़ी, मई 22 -- सीतामढ़ी। मंडल कारा में विचाराधीन कैदी मुक्तेश्वर राय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के विरोध में बुधवार को परिजनों ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन द्वारा मारपीट कर उनकी हत्या की गई है। अचानक शव लेकर परिजनों के कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचने की सूचना पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्ण, सदर एसडीएम संजीव कुमार और डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे दोषियों को सजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद एसडीपीओ और एसडीएम ने निष्पक्ष जांच व न्याय का भरोसा दिलाया, तब जाकर परिजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार करने ...