हाजीपुर, जुलाई 23 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत समाहरणालय गेट सामने पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से दिनदहाड़े चेन छीन ली। आसानी से भाग निकले। छिनतई की शिकार बनी महिला के शोर शराबा करने पर आसपास के लोग जुट गए। घटना की जानकारी महिला ने डायल 112 की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला से घटना के संबंध में पूछताछ की। लूट की शिकार बनी महिला सोनपुर के राहर दियारा निवासी स्वाति कुमारी उर्फ रून्नी ने बताया कि हम हाजीपुर में कॉलेज करने के पश्चात अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान समाहरणालय गेट के निकट बाइक सवार दो बदमाश गले से सोने का चेन झपटकर फरार हो गया। चेन की कीमत करीब 40 हजार रुपए है। उन्होंने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी। सुचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार...