रुद्रपुर, अगस्त 11 -- दिनेशपुर, संवाददाता चंपावत में ड्यूटी के दौरान घायल कांस्टेबल ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सोमवार को जब उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। बाद चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मूल रूप से अल्मोड़ा व हाल जयनगर संख्या चार निवासी 41 वर्षीय गोकुल लाल चंपावत में पुलिस आरक्षी के पद पर तैनात थे। बग्वाल मेले के दौरान वह चोटिल हुए थे। उनका उपचार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था। सोमवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर उनके घर में कोहराम मच गया। दोपहर को उनका पार्थिव देह को घर लाया गया। बाद में सम्मान के साथ चित्रशिला घाट में उनकी अंत्येष्टि कर दी गया। घटना से परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। गोकुल दिनेशपुर थाने में भी तैनात रहे हैं। इसी दौ...