छपरा, अप्रैल 12 -- छपरा, एक संवाददाता। कलेक्ट्रेट कैंपस में शनिवार को सेनापति फिल्म की शूटिंग की गई। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि यह फिल्म समाज पर अधारित है। इस शूटिंग के लिए शुक्रवार को देर संध्या से ही फिल्म की शूटिंग में भाग लेने वाले पहुंचने लगे। सुबह में जब कलेक्ट्रेट कैंपस में शूटिंग के लिए बने अस्थाई थाना व पुलिस व उनके वाहन को देखकर लोगों का जमघट लगने लगा। इसके बाद 16 को भी इस कैंपस में शूटिंग होगी। - पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए शिक्षक नेता स्व.बलिराम बाबू दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रमंडलीय प्रधान सचिव स्व. बलिराम सिंह की 31 वीं पुण्य-तिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। अध्यक्षता पूर्व मंत्री गौतम सिंह व संचालन ब्रजेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के श...