बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूं। शहर की यातायात व्यवस्था बुधवार को पूरी तरह चरमरा गई। शहर के सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाके कलेक्ट्रेट रोड पर लगे भीषण जाम ने आम जनता के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं की भी सांसें अटका दीं। इस जाम में एक गंभीर मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस काफी देर फंसी रही, जिससे पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। बुधवार दोपहर के समय कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर में भीड़ बढ़ने के कारण अचानक वाहनों का दबाव बढ़ गया। देखते ही देखते कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से लेकर लावेला चौक और पुलिस लाइन चौराहे तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम इतना जबरदस्त था कि दुपहिया वाहनों को भी निकलने की जगह नहीं मिल रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेतरतीब खड़े ई-रिक्शा और सड़कों पर हुए अवैध अतिक्रमण ने इस स्थिति को और भयावह बना दिया है। ज...