खगडि़या, सितम्बर 9 -- खगड़िया, नगर संवाददाता शहर के क लेक्ट्रेट के निकट सोमवार की शाम चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाले लगभग 150 बाइक चालकों से जुर्माना राशि की वसूली की गई। डीटीओ विकास कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग के अधिकारी आदि ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान जिन भी बाइक चालकों के पास हेलमेट नहंी था। उससे जुर्माना की राशि की वसूली की गई। डीटीओ ने कहा कि यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। शहर से लेकर एनएच व अन्य जगहों पर भी नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। डीटीओ ने कहा कि हर बाइक चालकों को हेलमेट पहनकर ही ड्राइव करनी चाहिए। बताया जा रहा है कि बीते दिनों आरओबी पर भी डीटीओ ने बिना हेलमेट वालों पर कार्रवाई की थी। बोले डीटीओ बिना हेलमेट वाले बाइक व स्क ूटी चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। हेलमेट नह...