हाथरस, सितम्बर 15 -- - हादसे के बाद सभी घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल, यहां से दो को गंभीर हालत में किया अलीगढ़ रेफर हाथरस, संवाददाता। मथुरा रोड कलक्ट्रेट के निकट दो ऑटो आमने-सामने से भिड़ गए। ऑटो की भिड़ंत में सात लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कस्बा मुरसान के एक मोहल्ला निवासी मोनिका पुत्री अनुपम अपने भाई राघव व मां आशा, नरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र रघुवीर प्रसाद हाथरस से मेला देखकर ऑटो में सवार हो देररात को मुरसान लौट रहे थे। इसी बीच कोतवाली मुरसान क्षेत्र की कलक्ट्रेट के निकट सामने से आ रहे ऑटो की हाथरस की ओर से जा रहे ऑटो से भिड़ंत हो गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। दूसरे ऑटो में सवार इगलास निवासी तोहिद व उनका बेटा तोसिब और अजय पुत्र अमर सिंह घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जि...