पटना, फरवरी 14 -- पटना सदर अनुमंडल कार्यालय सोमवार से नये कलेक्ट्रेट भवन में संचालित होगा। कार्यालय सोमवार को पूरी तरह नये भवन में शिफ्ट हो जाएगा। इधर सदर डीसीएलआर कार्यालय अगले माह से कलेक्ट्रेट के नये भवन में संचालित किया जाएगा। इसके बाद आयकर गोलंबर स्थित ट्रांजिट हॉस्टल को पूरी तरह खाली कर दिया जाएगा। सदर एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि नये कलेक्ट्रेट भवन में एसडीएम कार्यालय का कामकाज सोमवार से पूरी तरह संचालित होने लगेगा। रविवार तक ट्रांजिट हॉस्टल स्थित पुराने कार्यालय को खाली कर दिया जाएगा। कार्यालय के अधिकतर संचिकाओं को नये भवन में भेज दिया गया है। कर्मचारी भी पिछले एक सप्ताह से नये भवन में ही काम कर रहे हैं। कुछ जरूरी कामकाज और संचिकाएं पुराने कार्यालय में रखी हुई हैं जिसे रविवार तक वहां से हटा दिया जाएगा। आम लोग अब सदर अनुमंडल में क...