बलरामपुर, अक्टूबर 30 -- बलरामपुर,संवाददाता। डीएम विपिन कुमार जैन ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। विभिन्न पटलों पर जाकर सहायकों से संवाद कर उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। सहायकों को कर्तव्य निर्वहन की सीख भी दी। कहा कि पटल पर आने वाले अभिलेखों को अपने सक्षम अधिकारियों को समय से पूरी जानकारी संग उपलब्ध कराएं ताकि कार्य प्रभावित न हो सके। डीएमने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने राजस्वअभिलेखागार , भूलेख , आयुध , एलबीसी , सीआरए , नजारत , कोषागार , एनआईसी ,आपदा प्रबंधन आदि पटलों के कार्यों का जायजा लिया । सभी अभिलेखों को सुव्यस्थित ढंग से रखे जाने , पटल सहायक का नाम एवं कार्यों का विस्तृत विवरण टेबल पर अंकित किए जाने केनिर्देश दिये।कोषागार के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि यहां पर आने वाल...