औरंगाबाद, मई 20 -- औरंगाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को मुख्य भवन का छज्जा टूट कर अचानक गिर पड़ा। इसके मलबे से जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश घायल हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां उनका इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई। इस दौरान जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शिनी भी मौजूद रहीं। जानकारी के अनुसार अविनाश प्रकाश कलेक्ट्रेट परिसर में पोर्टिको के समीप से गुजर रहे थे तभी छज्जा का कुछ हिस्सा टूटकर गिरा। इसके मलबे का हिस्सा उनके शरीर पर गिरा जिसमें वह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने ड्रेसिंग करने के लिए ओटी में भेज दिया। ओटी में ड्रेसर ने बेड पर लेटने को कहा लेकिन उसके गंदा होने की वजह से डॉक्टर ने कुर्सी पर बैठने की बात कही। ड्रेसर ने कहा कि कुर्सी...