लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ, संवाददाता। चारबाग से डीएम दफ्तर जाने के लिए ई-रिक्शे में बैठी वरिष्ठ सहायक की चेन साथ में बैठी महिलाओं ने गायब कर दी। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने अमीनाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कल्ली पश्चिम निवासी अल्का यादव कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ सहायक है। 26 जून की सुबह चारबाग से कलेक्ट्रेट जाने के लिए वह ई-रिक्शे में बैठी थी। बासमंडी चौराहे के पास पांच महिलाएं भी रिक्शे में आकर बैठ गई। जगह कम थी। ऐसे में दो महिलाएं अल्का के साथ सीट पर बैठी हुई थी। कुछ दूर ई-रिक्शा पहुंचने पर महिलाएं उतर गई। अल्का के मुताबिक हीवेट रोड से अमीनाबाद श्रीराम चौराहे के पास पहुंचने पर उनका ध्यान चेन पर गया। जो गायब थी। काफी तलाशने पर भी चेन का पता नहीं चला। पीड़िता के मुताबिक सवारी बन कर चढ़ी महिलाओं ने ही चेन गायब की है। इंस्पेक्टर अमीनाबाद ...