हाजीपुर, जून 21 -- हाजीपुर । नि.सं. समाहरणालय और कोर्ट परिसर में शुक्रवार को योग दिवस के अवसर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी कर ली गई है। स्कूल-कॉलजों में योग शिविर का आयोजन होगा। हाजीपुर व्यवहार न्यायालय के कारगिल परिसर के प्रथम तल स्थित कोरीडोर में योग शिविर आयोजित होगा। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव ऋतु कुमारी ने दी। बताया कि उक्त शिविर का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित होगी। इसमें स्थानीय व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश, कर्मचारी एवं आम लोग सम्मिलित होंगे। उक्त शिविर सुबह 6:30 से शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...