जौनपुर, फरवरी 2 -- जौनपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी हुए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संघ के सभागार में शनिवार को आयोजित हुआ। इसमें सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। अध्यक्षता चुनाव अधिकारी एडवोकेट माताफेर सिंह ने की। मुख्य अतिथि बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह रहे। समारोह में माताफेर सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया। मुख्य अतिथि हरिशंकर सिंह ने कहा नए अध्यक्ष घनश्याम सिंह व महामंत्री मनोज कुमार मिश्र को शुभकामना दी। उन्होंने कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ की लाइब्रेरी के लिए 70 हजार रुपये की पुस्तकें देने का वादा किया। संचालन कर रहे विजय प्रताप सिंह व पूर्व महामंत्री आनन्द मिश्रा ने आग्रह किया कि निवर्तमान पदाधिकार...