चम्पावत, अगस्त 3 -- चम्पावत। नगर पालिका के छतार वार्ड के कलेक्ट्रेट रोड में पैदल पुल एप्रोच रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। रविवार को पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने वार्ड नंबर एक छतार में कलेक्ट्रेट रोड में पैदल पुल एप्रोच रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्य दर्जा मंत्री श्याम नारायण पांडे,अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, अवर अभियंता आशीष धीमान, सभासद रोहित बिष्ट, प्रेमा चिलकोटी, नंदन सिंह तड़ागी, दिनेश बरदोला, सूरज प्रहरी, सनी वर्मा, शंकर पांडेय, जनार्दन चिलकोटी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...