छिंदवाड़ा, अगस्त 20 -- मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को छिंदवाड़ा जिले में किसान बचाओ रैली का आयोजन किया, इस दौरान उस वक्त एक बेहद चौंकाने वाला दृश्य दिखाई दिया, जब पार्टी नेताओं ने प्रतीक के तौर पर कुत्ते को ज्ञापन दे दिया और इसकी वजह उन्होंने छिंदवाड़ा कलेक्टर के नहीं आने को बताया। इस बारे में पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की मोहन यादव सरकार की तरह ही यहां की नौकरशाही भी घमंड में जी रही है। इसी वजह से कलेक्टर कांग्रेस नेताओं का ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे, ऐसे में उन्होंने प्रतीक के तौर पर कु्त्ते को ज्ञापन देने की बात कही। इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए पीसीसी प्रमुख जीतू पटवार...