नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल मंगलवार को 250 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ जयपुर की ओर कूच कर गए। किसानों की मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से रियांबड़ी में चल रहे आंदोलन में शामिल होने पहुंचे बेनीवाल ने प्रशासन को दोपहर 4 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था। मांगों पर सुनवाई नहीं होने पर वे समर्थकों और किसानों के साथ नागौर-अजमेर हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम करने के लिए रवाना हुए, लेकिन प्रशासन की सख्ती और बेरिकेडिंग के चलते काफिले ने जयपुर की ओर रुख कर लिया। रियांबड़ी से निकला बेनीवाल का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ा, रास्ते के गांवों से बड़ी संख्या में RLP समर्थक और किसान इसमें जुड़ते गए। पादूकला से लेकर डोडीयाना फांटा तक काफिला करीब 5 किलोमीटर लंबा हो गया। स्थिति को देखते हुए प्रशास...