दरभंगा, जून 15 -- लहेरियासराय। पथ प्रमंडल कार्यालय, दरभंगा के जीवित चतुर्थ वर्गीय कर्मी विष्णुदेव यादव को मृत घोषित कर उनके नाम पर अनुकम्पा के आधार पर नौकरी लेने के प्रयास के मामले में नया खुलासा हुआ है। इसकी साजिश छह माह से रची जा रही थी। मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड की नरार पश्चिमी पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका, मुखिया, पंचायत सचिव, बीडीओ और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी की मिलीभगत से नरार उत्तरी टोला निवासी विष्णुदेव यादव के जीवित रहते उनका मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत कर दिया गया। इसी आधार पर मास्टरमाइंड उनका भतीजा विकास यादव अनुकम्पा पर नौकरी पाने सहित अन्य सरकारी लाभ लेने के जुगाड़ में लग गया। 27 दिसंबर 2024 को विकास ने विष्णुदेव के पुत्र की हैसियत से पथ प्रमंडल, दरभंगा को सूचना दी कि उसके पिता विष्णुदेव यादव की अचानक मौत हो गयी। एक माह बीत जान...