मधुबनी, सितम्बर 15 -- कलुआही, निज प्रतिनिधि । कलुआही प्रखंड के हरिपुर गौरीदास टोल एवं हरिपुर डीहटोल के बीच एक चौड़ में अवस्थित तालाब से प्राचीन दुर्लभ काली पत्थर की मूर्ति मिली है, जो विष्णु भगवान की बताई जाती है। इसके साथ-साथ मूर्ति में ही मूर्ति के नीचे एवं बगल एक लंबा शिला अटैच है, जिसमें तेरह देवी देवताओं की मूर्ति बनी हुई है, जो अपने आप में अलौकिक है। मूर्ति को लाकर हरिपुर गौरीदासटोल स्थित दाईबाबू स्थान में रख दिया गया है, जहां लोगों द्वारा पूजा अर्चना शुरू है। वहां के स्थानीय ग्रामीण एवं प्रखंड प्रमुख दयाराम पासवान, हरिशंकर पासवान, राजकुमार पासवान, पालीती पासवान सहित कई लोगों ने बताया कि शनिवार की शाम गौरीदासटोल एवं हरिपुर डीहटोल के बीच एक चौर में अवस्थित छपकी पोखरा में लोग मछली मार रहा था, मछली मारने के क्रम में राजेश मंडल के पांव म...