मधुबनी, अगस्त 31 -- कलुआही,निज प्रतिनिधि। कलुआही थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव स्थित गैस गोदाम पर पिछले दिन हुए लूट मामले में मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए शनिवार को घटनास्थल गैस गोदाम पर जाकर निरीक्षण किया एवं गैस गोदाम के मालिक अशोक राय एवं गैस गोदाम के कर्मी से घटना के संबंध में पूछताछ की एवं जहां से रुपया लूटपाट की थी। वहां गार्ड रूम को भी जाकर देखा। सभी पहलुओं बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी ने घटना स्थल पर पत्रकारों को बताया कि गुरुवार की शाम 4:30 बजे मधेपुर गांव स्थित गैस गोदाम पर दो बाइक पर सवार पांच नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने अचानक धावा बोल दिया एवं पिस्टल का भय दिखाकर मालिक एवं कर्मी को बंधक बना लिया और मारपीट किया। इसके बाद गार्ड रूम से बैग में रखे नगद डेढ़ लाख रुपया, दो मोबाइल एवं सीसीटीवी का हार्ड डिस्क...