मधुबनी, जून 30 -- कलुआही। थाना क्षेत्र हरिपुर बक्शी टोल निवासी दिनेश शाह की बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों की मदद से रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया । दिनेश साह शनिवार की शाम एनएच 105 के किनारे एक होटल के पास बाइक स्प्लेंडर लगाकर शौच के लिए चला गया था। थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के हरिपुर बक्शी टोल निवासी दिनेश शाह की बाइक जयनगर से दरभंगा जाने वाली एनएच105 के किनारे मिथिला लाईन होटल के पास से चोरी कर ली गई है और चोर बाइक लेकर ग्राम हरिपुर डीहटोल के तरफ भागा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया । पुलिस जब हरिपुर डीहटोल स्थित राज कुमार साह के किराना दुकान के सामने पहुंची तो देखा कि कुछ ग्रामीणों की भीड़ लगी है और वहां पर एक व्यक्ति को दो ब...