सिमडेगा, मई 19 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के जीईएल चर्च गड़गड़बहार में सोमवार को महिला समिति कहुपानी का चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम हे स्त्री तेरा विश्वास बड़ा है, जैसा तू चाहती है, तेरे लिये वैसा ही हो विषय पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पादरी निर्मल किम्बो, सहयोगी ए लकड़ा और रेभ एम कंडुलना की अगुवाई में प्रभुभोज अनुष्ठान के साथ किया गया। उन्होंने उपस्थित कलीसिया को प्रभु के आराधाना करने और अच्छे कर्म करने को कहा। कार्यक्रम के विधायक नमन विक्सल कोंगाडी भी पहुंचे। उनका स्वागत गड़गड़बहार मंडली ने माला पहनाकर किया। वही सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक में सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस ब्रह्मांड की रचना ईश्वर ने की है। उन्होंने कहा कि कलीसिया में सबसे अहम योगदान महिल...