रांची, सितम्बर 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। लोवाडीह में ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें विभिन्न कलीसिया के बिशप्स और पास्टर्स शामिल हुए। ईसाई समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान खोजने की दिशा पर चर्चा की गई। विभिन्न सामाजिक अगुवों ने अपना-अपना सुझाव दिया। बिशप एमएम पांडा ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए उचित रूप से संगठित और एकजुट होना होगा। हम झारखंड सरकार और भारत के अन्य राज्यों के लिए भी प्रार्थना करते हैं। संविधान के अनुसार, हमसभी एक हैं और हमें मसीही गुणों को अपनाना चाहिए और आपसी प्रेम-भाईचारा का पालन करना चाहिए। फ्रंट के महासचिव प्रवीण कच्छप ने कहा कि आने वाले दिनों में कलीसिया और उसकी एकजुटता में बहुत जल्द बदलाव देखने को मिलेगा। ईसाईयों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर जल्द ही मुख...