पीलीभीत, सितम्बर 14 -- कलीनगर में ही ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा गया है कि तहसील मुख्यालय पर ब्लॉक बनाए जाने से समूचे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक कलीनगर में ही बनाया जाना चाहिए, बरसात के दिनों में परिवहन की समस्या और बढ़ जाएगी, जिससे गरीब और किसान वर्ग को सबसे ज्यादा परेशानी होगी। भाजपा नेता डॉक्टर गुरभाग सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि कलीनगर में ही ब्लॉक बनेगा। ग्रामीणों की मांग का समर्थन देने की बात कही है। ज्ञापन देने वालों में जावेद सिद्दीकी पवन जायसवाल अशोक देवल रवि गुप्ता अरविंद यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...