पीलीभीत, अगस्त 29 -- कलीनगर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाये टैरिफ के खिलाफ लोगो मे भारी गुस्सा । इसको लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने पुतला दहन कर विरोध जताया। व्यापारियों ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए सभी से विदेशी सामान का बहिष्कार करने की बात कही। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ के विरोध में प्रदर्शन किया गया। व्यापारियों का मानना है कि यह टैरिफ अन्यायपूर्ण और अनैतिक है, जो भारतीय व्यापार और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है। विरोध प्रदर्शन के दौरान की गई अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका गया अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया। व्यापारियों ने कहा कि भारत सरकार को अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।व्यापारियों ने अपने स्...