पीलीभीत, जनवरी 30 -- हाल ही में डीएम ने जिले भर में साप्ताहिक बंदी का आदेश जारी किया था। बुधवार को कलीनगर में साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित है। इसके बावजूद तमाम व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोलकर डीएम के आदेशों की धज्जिया उड़ाई। बुधवार को इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। अधिकांश दुकानें बंद होने के बाद व्यापारियों ने कुछ जिम्मेदारों की दुकानें खुली होने की बात कही है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष जावेद ने बताया बंदी के आदेश के बारे में अवगत नहीं कराया गया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी घनश्याम ने बताया कलीनगर में बुधवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश है। अगर दुकाने खुली हैं तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...