पीलीभीत, अक्टूबर 5 -- पीलीभीत। कलीनगर एसडीएम महिपाल सिंह ने मिशन शक्ति अभियान के तहत सी एंड जे इंटर कॉलेज की छात्रा वंशिका चौहान को एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी बनाया। इस दौरान वंशिका ने तमाम शिकायतों को सुना और महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया। महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए वंशिका ने बताया कि कार्यक्रम में कलीनगर उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह, अध्यापक रामकुमार, सहित तमाम लेखपाल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...