पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- कलीनगर यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का शुभारंभ चेयरमैन प्रतिनिधि व टूर्नामेंट आयोजक राजेश भारती ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मुकाबले में मॉडर्न इलेवन कलीनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केजीएन कलीनगर को 7 विकेट से पराजित कर दिया। मॉडर्न इलेवन कलीनगर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केजीएन कलीनगर की टीम निर्धारित 16 ओवर में छोटू (21), टिंकू (18) और वाशिद (11) रनों की मदद से 106 रन ही बना सकी। मॉडर्न इलेवन की ओर से आशिक और जुबैर ने 3-3 विकेट झटके, जबकि जाहिर, फर्द और शब्लू को 1-1 सफलता मिली।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉडर्न इलेवन कलीनगर की टीम ने शादाब की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी (56 रन) की बदौलत 15वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। शब्लू (19), रेहान (14) और शकील (10) ने भी उपयोगी ...