पीलीभीत, अगस्त 3 -- डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने तहसील कलीनगर क्षेत्रान्तर्गत कलीनगर और माधौटांडा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निराश्रित गौवंशों हेतु भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशालाओं में गोवंशों की संख्या की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए गोवंशों की नस्ल सुधार के लिए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को माॅडल गौशाला के रूप में विकसित किया जाए और क्षमता विस्तार के लिए नये टिनशेड का निर्माण कराया जाये। गौमूत्र के व्यवसायीकरण और गोबर गैस प्लांट स्थापित करने के लिए कार्यवाही की जाए। उन्होंने गौशालाओं की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने गौशाला के समीप के ताल...