चम्पावत, मार्च 30 -- नगर के समीप कलीगांव के युवा सूरज कुमार उत्तराखंड सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी बने। युवा की उपलब्धि पर लोगों ने खुशी जताई। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत नारायण राम और गृहणी बसंती देवी के पुत्र सूरज कुमार ने प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय कलीगांव से ली। इंटरमीडिएट जीआईसी लोहाघाट से करने के बाद पीजी कॉलेज लोहाघाट स्नातकोत्तर की परीक्षा उतीर्ण की। सूरज ने पुलिस कांस्टेबल के पद में कुछ समय कार्य करते के बाद में त्याग पत्र दे दिया। जिसके बाद सूरज की सहायक समीक्षा अधिकारी यानी एआरओ पद नियुक्ति हो गई। साथ ही सूरज ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा में टाइपिंग के लिए भी क्लालीफाई किया है। सूरज के बड़े भाई संजय जीआईसी डोबाभागू में प्रवक्ता और दूसरे भाई राकेश कुमार उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। सूरज ने अपनी...