मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। हनुमान नगर लाइनपार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शनिवार को हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें आचार्य जगदीश ने कहा कलियुग में हरिनाम संकीर्तन ही मोक्ष प्रदाता है। मगर इससे पाने के लिए प्रभु की कृपा जरूरी है और इसके लिए सत्गुरु का सानिध्य होना चाहिए। यह जन्म जन्मांतर तक सत्कर्म करने पड़ते हैं। इन्हीं पुण्यों का संकलन ही मानव योनि है। आप केवल इसमें ही प्रभु भक्ति कर मुक्ति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। इस लिए इस जीवन को व्यर्थ न गवां कर प्रभु की भक्ति में संलिप्त रखना चाहिए। व्यवस्था में राजेंद्र सूर्या, महेंद्र राघव, दीपक राघव, मनोज सिंह, वेदबाला सिंह, सुनीता आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...