दुमका, फरवरी 25 -- दलाही,प्रतिनिधि।मसलिया प्रखंड क्षेत्र के सांपचला पंचायत के अजमेरी गांव बालाजी मंदिर प्रांगण में शिव महारात्रि के पावन अवसर आयोजित सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस श्रीधाम वृंदावन निवासी कथावाचक शिवम कृष्ण महाराज ने भगवान शिव के महात्यम कथा का श्रोताओं को रसपान कराया। कथावाचक ने भगवान शिव के स्वरूप का वर्णन करते हुए उनके स्वभाव का वर्णन किया एवं देवराज ब्राह्मण का चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि कथा में वर्णित है कि ब्राह्मण कुल में जन्म लेने के बाद भी जिस प्रकार से अपने धर्म से च्युत होकर आधर्म की मार्ग का अनुसरण किया और सदा आधर्म के मार्ग पर चलकर "ब्राह्मणाचित" जो कर्म है उनका पालन नहीं किया। लेकिन जीवन के अंतिम समय प्रथम बार प्रयागराज में भगवान शिव की श्री शिव महापुराण की कथा का रसपान किया। और पाप का प्...