मुरादाबाद, सितम्बर 8 -- प्राचीन शिव-दुर्गा मंदिर हनुमान नगर में एक दिवसीय कथा एवं सत्संग का आयोजन किया गया। इसमें कथा व्यास राधे श्याम भारद्वाज ने कहा कि कलियुग में श्रीमद्भागवत मुक्ति प्रदाता है। यही सभी ग्रंथों का सार है। इसके श्रवण एवं मनन करने से भक्ति भाव जागृत हो जाता है। जो मोक्ष की ओर अग्रसर करता है। मगर भक्ति भाव में लीन रहने के लिए मोह माया का त्याग भी जरूरी है। यही सत्संग हैं। व्यवस्था में पुनीत गुप्ता, सीमा रानी, दीपक शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, सुनीता शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...